Mandala Murders Netflix Web Series Review, Storyline, Cast Name - INDIAN SERIES

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे 2025 न्यू लेटेस्ट नेटफ्लिक्स हिन्दी वेब सीरीज मंडला मर्डर्स यह यह एक एक्शन क्राइम थ्रिलर वेब है जो हिन्दी भाषा में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और अब बात करें मंडला मर्डर्स वेब सीरीज की कहानी के बारे में तो कहानी शुरू होती है 1950 के दौर में एक उत्तर प्रदेश के काल्पनिक चरणदासपुर गांव से शुरू होती है जहां कुछ औरतें अजीब टोटके से एक मृत व्यक्ति में जान डालने की कोशिश कर रही हैं जब गांव वाले उनके ठिकाने को जलाकर राख कर देते हैं और उनके प्रत्येक पर पानी फेर देते है और इसके बाद कहानी आज के समय में पहुंच जाती है जहां दिल्ली पुलिस की सस्पेंडेड ऑफिसर विक्रम सिंह अपने पिता के साथ अपने गांव चरणदासपुर के लिए जा रहा होते है ट्रेन में उनकी मुलाकात एक न्यूज फोटोग्राफर से होती है जिसकी कटी लाश अगले दिन नदी में तैरती मिलती है और इस हत्या से पूरे गांव में दहशत फैल जाती है और मामले की जांच करने पहुंचती है सीआईबी सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की काबिल ऑफिसर रिया थॉमस और रिया खुद अपने अतीत के एक डर से जूझ रही है जिसके चलते उसे फील्ड से हटाकर डेस्क पर शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन रिया जांच शुरू ही करती है कि एक नेता बंधुओं की भी ऐसी ही भयावह हत्या हो जाती है और जिनके दोनों हाथ काटकर मार दिया जाता है इस पर शक उनकी विरोधी नेता अनन्या भारद्वाज पर भी जाता है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है एक अलग ही हैरत अंगेज दुनिया की गहरी स्याह पाने खोलती हैं एक सीक्रेट समाज आयस्त मंडल का खुलासा होता है और उनके पास एक मशीन है जिससे वो अंगूठे के बदले लोगों को मनचाहा वरदान देते हैं आखिर क्या है इस मंडल का मकसद और इन हत्याओं के पीछे किसका होता है सर्यंत पूरी कहानी जानने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर मंडला मर्डर्स सीरीज देखनी होगी

मंडला मर्डर्स वेब सीरीज CAST NAME नीचे दिए है 
वाणी कपूर As रिया थॉमस 
सुरवीन चावला As अनन्या भारद्वाज
बहाव राज गुप्ता As विक्रम सिंह
अदिति पहनकर As मोक्ष

और आज के रिव्यू में बस इतना मिलते है अगली ऐसी आने वाली शानदार पोस्ट में तब तक के लिए अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें और INDIANSERIES ऑफिसियल वेबसाइट को सपोर्ट करें 

नेटफ्लिक्स ऐप डाउनलोड लिंक NETFLIX
इंडियन SERIES ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल लिंक INDIAN SERIES
Previous Post Next Post