Andhera Prime video web series Review, Storyline,Cast Name - INDIANSERIES

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे 2025 न्यू लेटेस्ट प्राइम वीडियो वेब सीरीज अंधेरा यह एक वेब सीरीज है जो हिन्दी भाषा मैं प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और अब बात करे अंधेरा वेब सीरीज की कहानी के बारे तो कहानी शुरू होती है एक लड़की के की तलाश मैं जो खो जाती है और जहां बानी बरूआ और डॉक्टर पृथ्वी सेठ से मिलने की नाकाम कोशिशों के बीच बेहद डरावने अंदाज में गायब होती है कार हादसे में पृथ्वी कोमा में चला जाता है जबकि उसका भाई जय डिप्रेशन और भूतिया सपनों से ग्रसित हो जाता है बानी की गुमशुदगी का केस इंस्पेक्टर कल्पना कदम के पास आता है और जांच-पड़ताल के बाद कड़ियां पृथ्वी और उसके छोटे भाई जय से जुड़ने लगती हैं परेशान हाल जय अपने सवालों और डर का सामना करने के लिए सुपरनैचुरल अनुभवों पर पॉडकास्ट करने वाली रूमी का सहारा लेता है अपनी सेक्सुएलिटी से जूझने वाली कल्पना कदम का एक दर्दनाक अतीत है जो गाहे बगाहे उसे त्रस्त करता है मगर आत्मा नामक हीलिंग सेंटर चलाने वाली सुरवीन चावला का साथ और सानिध्य उसे सहारा देता है इसके बावजूद जैसे जैसे कल्पना जांच और पड़ताल में आगे बढ़ती है उसे अंदाजा होता है कि यह बानी का केस सिर्फ लापता होने तक सीमित नहीं है बल्कि उसमें और भी काली गहरी और खौफनाक परते हैं जो अंधेरे के रूप में लोगों को निगल जाने को आतुर है और आगे की कहानी जानने के लिए आपको प्राइम वीडियो ऐप पर अंधेरा वेब सीरीज देखना होगा।

अंधेरा वेब सीरीज CAST NAME नीचे दिए है
सुरवीन चावला
करणवीर मलहोत्रा
प्राजक्ता कोली
प्रिया बापट


और आज के रिव्यू में बस इतना मिलते है अगली ऐसी आने वाली शानदार पोस्ट में तब तक के लिए अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें और INDIANSERIES ऑफिसियल वेबसाइट को सपोर्ट करे

प्राइम वीडियो ऐप डाउनलोड लिंक PRIMEVIDEO
INDIAN SERIES ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल लिंक INDIAN SERIES

Previous Post Next Post